बेंगलुरु में आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसा, दो लोगों की मौत, 110 लोग गिरफ्तार

By अंकित सिंह | Aug 12, 2020

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार रात कुछ लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। लोगों ने पुलिस स्टेशन और विधायक के घर को आग के हवाले कर दिया। यह हिंसा ऐसे वक्त में हुई जब लोगों को भीड़ भाड़ से बचने के लिए कहा जा रहा है। हिंसा में गाड़ियों को भी जला दिया गया। बेंगलुरु में कल रात कथित तौर पर सोशल मीडिया पोस्ट पर भड़की हिंसा में डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ की गई। हिंसा में 2 लोगों की मौत हो गई, 110 लोग गिरफ्तार हुए और करीब 60 पुलिस कर्मी घायल हो गए। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ आदेश जारी किए गए हैं और स्थिति पर काबू पाने के लिए सरकार ने सभी संभव कदम उठाए हैं। पत्रकारों, पुलिस, जनता पर हमला अस्वीकार्य है। सरकार ऐसे उकसावों और अफवाहों को बर्दाश्त नहीं करेगी। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।  

प्रमुख खबरें

एक हार और मुंबई इंडियंस IPL 2024 से बाहर, प्लेऑफ की राह है मुश्किल

Firozabad Lok Sabha Seat: कांच के शहर में किसकी होगी ठाठ, सपा के समक्ष गढ़ बचाने की चुनौती

Poonch Terror Attack Update: पहली बार सामने आए पुंछ के आतंकी, रखा 20 लाख का इनाम

Sri Lanka के जाफना और तमिलनाडु के Nagapattinam के बीच नौका सेवा फिर से शुरू होगी