हिंदू डॉक्टर पर ईशनिंदा का आरोप लगने के बाद पाकिस्तान में हिंसा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2019

कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू पशु चिकित्सक पर एक पवित्र पुस्तक के पन्ने फाड़कर उनमें दवा लपेटने का आरोप लगने के बाद भीड़ ने हिंदुओं की दुकानों को आग लगा दी। मीडिया में आई खबरों के अनुसार हिंदू पशु चिकित्सक रमेश कुमार को ईशनिंदा के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। एक स्थानीय मौलवी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी । 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी राजग को मिलेगा बहुमत !

पाकिस्तान के ईशनिंदा कानून के तहत इस्लाम का अपमान करने वाले को मृत्युदंड तक दिया जा सकता है। अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ने बताया कि शिकायत के बाद कुमार को हिरासत में ले लिया गया। प्रांत में मीरपुरखास के फुलाडयन नगर में आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने हिंदुओं की दुकानों को आग लगा दी और टायर जलाकर सड़कों को अवरुद्ध कर दिया।

इसे भी पढ़ें: छठे चरण में 63 प्रतिशत वोटिंग, बंगाल में भाजपा प्रत्याशी पर हमला

प्रदर्शनकारियों ने चिकित्सक के क्लिनिक, एक दवाखाने और हिंदू समुदाय के लोगों की दो दुकानों को आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों द्वारा दुकानों में लूटपाट किए जाने की भी सूचना मिली है। हालात बेकाबू होने के मद्देनजर स्थानीय प्राधिकारियों ने हिंसा से निपटने के लिए अर्द्धसैन्य रेंजरों को बुलाया। पुलिस ने हिंसा करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मीरपुरखास के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जावेद बलूच ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमने चिकित्सक को हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच जारी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।’ मीरपुरखास के उपायुक्त ने कहा कि सरकार उन लोगों को मुआवजा देगी जिनकी सम्पत्ति को नुकसान हुआ है।

प्रमुख खबरें

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत