डेनियल विटोरी के कहा विराट ने चहल को साहसी गेंदबाज बनाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2018

सेंट मौरित्ज (स्विटजरलैंड)। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल में काफी आत्मविश्वास भरा है जो वनडे क्रिकेट में उसकी अप्रतिम सफलता की कुंजी बना। विटोरी आईपीएल टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कोच है जिसके कप्तान कोहली हैं। चहल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में तीन मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं। विटोरी ने सेंट मौरित्ज आइस क्रिकेट से इतर कहा, ''युजवेंद्र साहसिक गेंदबाज है और यह आसान नहीं होता जब आप चिन्नास्वामी जैसे बल्लेबाजों के मददगार छोटे मैदान पर इतने आईपीएल मैच खेले हों।'' 

उन्होंने कहा, ''इसके बावजूद वह बल्लेबाजों पर आक्रमण के लिये तैयार है और विराट ने आरसीबी में तथा अब भारतीय टीम में रहते उसमें यह आक्रामकता भरी है। इसका फायदा अब मिल रहा है।'' कोहली की कप्तानी के बारे में काफी कुछ कहा जा चुका है और विटोरी ने कहा कि उसके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह सुनने को तत्पर रहता है। उन्होंने कहा, ''विराट के साथ आरसीबी के लिये काम करते समय मैने देखा कि उसके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह सुनने और सीखने को तत्पर रहता है।'' विटोरी ने कहा, ''मुझे उसके दोनों पहलू पसंद है ।आक्रामकता और छटपटाहट जो वह मैदान पर दिखाता है और मैदान से बाहर जो वह सीखने की कोशिश करता है।’’

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा