विराट कोहली का अपने टीम पर फूटा गुस्सा, बोले ऐसे खेलते रहे तो...

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 09, 2019

तिरुवनंतपुरम। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शिकस्त झेलने के बाद टीम की खराब क्षेत्ररक्षण की आलोचना करते हुए कहा कि अगर ऐसी स्थिति रही तो किसी भी लक्ष्य बचाव करना मुश्किल होगा। उन्होंने खिलाड़ियों से क्षेत्ररक्षण के दौरान ज्यादा ‘मुस्तैद’ रहने को कहा। रविवार को खेले गये मैच में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की लगातार दो गेंदों पर वाशिंगटन सुंदर और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस और निकोलस पूरन का कैच टपका दिया। सिमंस ने 45 गेंद में नाबाद 67 रन बनाये जबकि निकोलस पूरन ने 18 गेंद में 38 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली जिससे वेस्टइंडीज ने मुकाबले को आठ विकेट से अपने नाम किया। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स में मामूली हिस्सेदारी पर शेन वार्न ने कहा, मुनाफा अच्छा होगा

कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि अगर हमारा क्षेत्ररक्षण इतना खराब रहा तो कोई भी लक्ष्य काफी नहीं होगा। पिछले दो मैचों में हमारा क्षेत्ररक्षण काफी खराब रहा। हमने एक ओवर में दो कैच टपकाए (सुंदर और पंत)। अगर हमने दोनों विकेट ले लिये होते तो उन पर दबाव बढ़ जाता। उन्होंने कहा कि हर किसी को मैदान में मुस्तैद रहने की जरूरत है। मुंबई में मुकाबला करो या मरो का होगा।

इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम तीन देशों के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलेगी

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पिछले 15 टी20 मैचों में सात गंवा दिये है। कोहली से जब इस आंकड़े के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आंकड़े काफी कुछ कहते है। मुझे लगता है कि हम पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआती 16 ओवरों में चार विकेट पर 140 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थे लेकिन आखिरी चार ओवर में चीजें हमारे मुताबिक नहीं रही। हमें इसमें 40-45 रन बनाने चाहिए थे जबकि हम सिर्फ 30 रन ही बना सके। हमें इस पर ध्यान देना होगा।

भारतीय कप्तान ने वामहस्त युवा बल्लेबाज शिवम दुबे की तारीफ की जिन्होंने 30 गेंद में 54 रन बनाये। कोहली ने कहा कि हमने दुबे को तीसरे क्रम पर भेजना का फैसला किया जो सही साबित हुआ। उन्होंने कहा कि उसकी पारी से हम 170 के अंकड़े तक पहुंच सके। ईमानदारी से कहूं तो वेस्टइंडीज ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने हम से बेहतर तरीके से पिच का आकलन किया। उन्होंने अच्छा खेला और जीत के हकदार थे।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से हारने के बावजूद भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम बनी चैम्पियन

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड इस बात से संतुष्ट थे कि उनके गेंदबाजों में भारत को 170 रन पर रोक दिया। उन्होंने कहा कि भारत को 170 रन पर रोकना शानदार रहा। हमने लक्ष्य का पीछे करने के बारे में योजना बनायी थी और और खिलाड़ियों ने बेहतरीन तरीके से लक्ष्य का पीछा किया। उन्होंने लेग स्पिनर हेडन वाल्श की प्रशंसा की जिन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिये। पोलार्ड ने कहा कि टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने सीपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं युवा खिलाड़ियों को लेकर रोमांचित हूं। वाल्श के चार ओवर शानदार रहे।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh : गांव में आग लगने से नौ माह की बच्ची की झुलसकर मौत

Janhvi Kapoor का बचपन का चेन्नई घर अब Airbnb की लिस्ट में हुआ शामिल, एक्ट्रेस ने कहा- यह उनकी बेशकीमती संपत्ति थी

Kerala: बैंक खाते में जमा रकम लौटने से इनकार करने पर व्यक्ति ने खुदकुशी की

Pushkar Dhami के लिए अपनी सीट खाली करने वाले चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतौड़ी का निधन