विराट कोहली और नवीन उल हक की तस्वीर में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को दिखा खास मैसेज, पढ़े पूरी खबर

By Kusum | Oct 12, 2023

बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मैच भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में टीम इंडिया की 8 विकेट से जीत हासिल की। वहीं रोहित शर्मा से विराट कोहली तक की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 15 ओवर पहले ही मैच अपने नाम कर दिया। वहीं मैच में भारत की जीत के बाद विराट कोहली और अफगानिस्तान के नवीन उल हक की मुलाकात और दोनों के गले लगने की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। आईपीएल में दोनों के बीच हुइ विवाद को लेकर कथित तौर पर उनके बीच तल्खी आ गई थी। ऐसे में अब दोनों के गले मिलने की तस्वीरों ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। वायरल तस्वीरों में दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस को भी एक खास संदेश नजर आया है। 


दरअसल, विराट और नवीन की तस्वीर सोशल मीडिया X पर शेयर करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को रोड रेज से बचने की सलाह दी। ट्रैफिक पुलिस ने लिखा कि, NAVEEN दोस्ती के लिए एक VIRAT संकेत। जब आप गाड़ी चलाते हैं तो शांत रहें। इससे मदद मिलेगी, झगड़े से नहीं। वहीं दिल्ली पुलिस के इस मैसेज को खूब पसंद किया जा रहा है। 


दरअसल, पिछले आईपीएल में लखनऊ में खेले गए आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में विराट और नवीन भिड़ गए थे। इसके बाद से दोनों के बीच कड़वाहट की चर्चा थी। लेकिन बुधवार को वर्ल्ड कप के मैच के दौरान दोनों के बीच की कड़वाहट खत्म हो गई और दोनों हंसते हुए बातचीत करते नजर आए। 

प्रमुख खबरें

साल का आखिरी दिन, मूलांक 1 वाले मालामाल, मूलांक 5 की यात्रा पक्की, जानें आपना भविष्य

Bangladesh में हिंदुओं पर बढ़ती हिंसा, केंद्र की चुप्पी पर उठे सवाल, कड़ा संदेश जरूरी

जापान को पछाड़ भारत बना चौथी आर्थिक शक्ति, Rahul के dead economy वाले बयान पर BJP का पलटवार

Ram Lalla Pran Pratishtha की दूसरी वर्षगांठ: PM Modi बोले - यह हमारी आस्था का दिव्य उत्सव