हीरो मोटोकॉर्प के ब्रांड एंबेसडर बने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2018

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले लंबे समय से भारत में खेलों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के ब्रांड एंबेसडर बनाये गये हैं। कंपनी ने आज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कोहली नयी एक्सट्रीम प्रीमियर मोटर साइकिल के साथ अपनी इस नयी पारी की शुरूआत करेंगे। हीरो मोटोकॉर्प के यहां जारी बयान में कोहली ने भी कंपनी के साथ जुड़ने पर खुशी जतायी। 

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हीरो मोटोकॉर्प से जुड़ना मेरे लिये खुशी की बात है। यह वास्तव में भारत का वैश्विक ब्रांड है। हीरो मोटोकॉर्प पिछले दो दशकों से खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देता रहा है और इस परिवार का हिस्सा बनना गर्व की बात है। ’’ कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल ने कहा, ‘‘ब्रांड हीरो विश्वास और उत्कृष्टता का प्रतीक है-वे गुण जो वैश्विक आदर्श विराट कोहली के व्यक्तित्व से मेल खाते हैं। कोहली को इस परिवार में शामिल करना सुखद अनुभव है। मैं इस नयी पारी में उनकी सफलता की कामना करता हूं।’’

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के बांदीपोरा में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन

MI vs KKR मैच के बाद आलोचकों को मिचेल स्टार्क ने लिया आड़े हाथ, खराब इकोनॉमी रेट पर तोड़ी चुप्पी

इस देश में फिर जलेगी कुरान! इस्लामिक देशों में मच गया बवाल