वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे विराट कोहली, ट्रोलर्स बोले- बेंच में बैठे खिलाड़ी को दें मौका

By अनुराग गुप्ता | Feb 11, 2022

अहदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चला है। ऐसे में ट्रोलर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर विराट कोहली को ट्रोल कर रहे हैं। 3 मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली ने 8, 18 और 0 पर आउट हो गए। उन्होंने तीनों मुकाबलों में कुल 28 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: भारत क्रिकेट टीम को मिल गया धोनी-युवराज जैसा फिनिशर? मोहम्मद कैफ ने इस खिलाड़ी पर जताया विश्वास 

तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली की यह पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है। इससे पहले भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, जिसमें रोहित शर्मा की गैरमैजूदगी में केएल राहुल ने कंधों पर कप्तानी का भार था और उस सीरीज में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

2019 में जड़ा था आखिरी शतक

विराट कोहली के बल्ले से 2 साल से भी ज्यादा समय से शतक नहीं निकला है। उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद से भारतीय प्रशंसक विराट कोहली को फॉर्म में लौटते हुए देखना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: कौन हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले यश धुल ? पश्चिमी दिल्ली के इस क्रिकेटर को मिला था लक्ष्मण का साथ 

एक ट्रोलर ने ट्वीट किया कि मुझे लगता है कि विराट कोहली को आराम देना चाहिए और बेंच में बैठे हुए दूसरे खिलाड़ी को मौका। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि विराट कोहली अब धूल फांक चुके हैं। कोई उम्मीद नहीं बची। मैं अब उनके संन्यास की घोषणा करने वाले पोस्ट के लिए तैयार हूं। यह तब तक मजेदार था जब तक यह चला। हमें इतना आनंद देने के लिए किंग क्राउन का धन्यवाद।

प्रमुख खबरें

Surya Tilak: मध्य प्रदेश के इस मंदिर में रोजाना होता है श्रीराम का सूर्य तिलक, सदियों से चली आ रही ये परंपरा

Kanguva Box Office Prediction | बाहुबली, पुष्पा और केजीएफ जैसी बड़ी फिल्मों को मात देगी एक्शन मूवी कांगुवा? हॉलीवुड के विजुअल एक्सपीरियंस का मिलेगा अनुभव

चरणजीत सिंह चन्नी ने स्टंटबाजी वाले बयान पर दी सफाई, कहा- सशस्त्र बलों के जवानों पर हमें गर्व है

राहुल गांधी राय बरेली और अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव हारेंगे : Keshav Prasad Maurya