टीम में सकारात्मक बदलाव का श्रेय कोहली को: विवियन रिचर्ड्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 22, 2018

कोलकाता। महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्च इस बात को लेकर खुश हैं कि उनके जमाने की तुलना में मौजूदा भारतीय टीम काफी आक्रामक रवैया रखती है और वह टीम में आये इस सकारात्मक बदलाव का श्रेय कप्तान विराट कोहली को देते हैं। उन्होंने शुक्रवार को एक प्रचार कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘भारतीय टीम पहले (70, 80 और 90 के दशक में) ऐसी नहीं थी। लेकिन टीम में विराट जैसे खिलाड़ी का होना अच्छा है। मुझे यह (आक्रामक रवैया) अच्छा लगता है, और हो भी क्यों ना? अब उन्हें जवाब देना पसंद है। क्रिकेट में यह सब चलता है। मुझे विराट की कप्तानी पसंद है।’’ आक्रामक कप्तानी के लिए कोहली की आलोचना भी होती है लेकिन रिचर्ड्स को इसमें कुछ भी बुरा नहीं लगता।

 

इसे भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया में अब भी श्रृंखला जीत सकता है भारत: सौरव गांगुली

 

उन्होंने कहा, ‘‘वह पूरी मेहनत करते हैं। वह नतीजा चाहते हैं। कई लोगों ने कहा कि वह काफी आक्रामक हैं। मुझे ऐसा नहीं लगता। जब आपके पास ऐसा खिलाड़ी हो जो खुद आगे रहकर नेतृत्व करे तो इससे टीम के दूसरे खिलाड़ियों पर भी असर पड़ता है। विश्व क्रिकेट में आज भारतीय टीम को हराना मुश्किल है।’’ रिचर्ड्स को लगता है कि कोहली की टीम के पास पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज करने का मौका है।

 

इसे भी पढ़ेंः क्रिकेट को कोहली जैसे जज्बाती खिलाड़ियों की है जरूरत: एलेन बॉर्डर

 

उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में यह अच्छी श्रृंखला होने वाली है। पहले टेस्ट में भारत की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की। भारतीय टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर है लेकिन आप ऑस्ट्रेलिया को कभी हलके में नहीं ले सकते। श्रृंखला 1-1 से बराबर है लेकिन मुझे लगता है कि कोहली की कप्तानी में भारत के पास श्रृंखला जीतने का मौका है।’’

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana