क्रिकेट को कोहली जैसे जज्बाती खिलाड़ियों की है जरूरत: एलेन बॉर्डर

allan-border-defends-character-virat-kohlis-passion
[email protected] । Dec 20 2018 12:10PM

भारतीय कप्तान विराट कोहली का बचाव करते हुए आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बार्डर ने कहा कि क्रिकेट को उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो मैदान पर जज्बाती रहते हैं।

पर्थ। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बार्डर ने विराट कोहली की आक्रामकता का बचाव करते हुए कहा है कि क्रिकेट को उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो मैदान पर जज्बाती रहते हैं। बार्डर ने फाक्स क्रिकेट के पाडकास्ट ‘द फालोआन’ पर कहा कि हमारे खेल में इस तरह के ज्यादा लोग नहीं है। पेशेवरपन से यह कुछ हद तक कम हो गया है। आस्ट्रेलिया में मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के दौरान आक्रामक जश्न मनाने के लिये माइक हस्सी, मिशेल जानसन और संजय मांजरेकर ने कोहली की निंदा की है। आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के साथ कोहली की बहस भी हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: मिशेल जानसन ने कोहली के बर्ताव को अपमानजनक बताया

बार्डर ने कहा कि मैने किसी कप्तान को उसकी टीम के विकेट लेने पर ऐसे जश्न मनाते नहीं देखा। यह जरूरत से ज्यादा है लेकिन अच्छा भी है। उसमें जुनून है। उन्होंने यह भी कहा कि वह विदेशी सरजमीं पर जीतकर अपनी छाप छोड़ना चाहता है। उन्होंने कहा कि वह घर से बाहर जीतने को इतना बेकरार है और वाकई नंबर वन रैंकिंग का हकदार है। बतौर कप्तान यह आपकी असली परीक्षा है। बार्डर ने कहा कि वह टीम को नंबर वन बनाने में कामयाब रहा है लेकिन कप्तान की असली पहचान अपने देश से बाहर मिली जीत से होती है। वह इस कमी को पूरा करना चाहता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़