ऑस्ट्रेलिया में अब भी श्रृंखला जीत सकता है भारत: सौरव गांगुली

india-can-still-win-series-in-australia-sourav-ganguly
[email protected] । Dec 22 2018 11:03AM

सौरव गांगुली ने एक स्कूल में प्रचार कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘भारत अब भी जीत सकता है, यह इस पर निर्भर करेगा कि वे कैसा खेलते हैं। मैदान पर उतरने वाले सभी 11 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी। हर किसी को अच्छा खेलना होगा।’’

कोलकाता। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में जीत दर्ज करके भले ही चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में बराबरी कर ली हो लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारत अब भी श्रृंखला जीत सकता है। एडीलेड में खेला गया पहला मैच भारत ने जीता था जबकि दूसरे टेस्ट में उसे 146 रन से शिकस्त मिली। तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। 

इसे भी पढ़ेंः मेलबर्न से पहले हसी की टीम इंडिया को नसीहत, अंतिम एकादश में हार्दिक को दें मौका

गांगुली ने यहां शुक्रवार को एक स्कूल में प्रचार कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘भारत अब भी जीत सकता है, यह इस पर निर्भर करेगा कि वे कैसा खेलते हैं। मैदान पर उतरने वाले सभी 11 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी। हर किसी को अच्छा खेलना होगा।’’ श्रृंखला में कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज प्रभावित करने में नाकाम रहा है। गांगुली ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को और अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलने की सलाह दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़