केवल कोहली की बजाय पूरी भारतीय टीम पर ध्यान दे न्यूजीलैंड: टेलर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2019

नेपियर। न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रोस टेलर ने सोमवार को अपनी टीम से आग्रह किया कि वह सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला में केवल रन मशीन विराट कोहली पर ध्यान देने के बजाय भारत के शीर्ष क्रम पर ध्यान केंद्रित रखे। इस दौरे की शुरूआत बुधवार को यहां पहले वनडे से होगी। भारत इस दौरे में पांच वनडे के अलावा तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेगा। आस्ट्रेलिया ने हाल में टेस्ट श्रृंखला में कोहली को रोकने पर अधिक ध्यान दिया लेकिन वह चेतेश्वर पुजारा थे जिन्होंने उनके लिये परेशानी खड़ी की और ऐतिहासिक श्रृंखला जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। टेलर नहीं चाहते कि उनकी टीम भी यही रवैया अपनाये। 

इसे भी पढ़ें: भारत और कोहली का आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार

टेलर ने स्टफ–सीओ–एनजेड से कहा, ‘वह जबर्दस्त बल्लेबाज है। वर्तमान समय का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी। हर कोई उस पर ध्यान केंद्रित करेगा लेकिन उनके शीर्ष क्रम में दो बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन हैं जिनके बाद कोहली बल्लेबाजी के लिये आते हैं।’ टेलर ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में उंगली में चोट के बाद पहली बार मैकलीन पार्क में पहले नेट सत्र में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, ‘मैं अब टीम में अपनी भूमिका को अच्छी तरह से समझता हूं। मैंने अपने खेल पर काम किया और शुरू से स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश करता हूं। स्पिनरों के खिलाफ अलग अवसरों पर अलग तरह के शॉट लगाने से मेरे खेल में सकारात्मक बदलाव आया है।’ टेलर ने कहा, ‘लेकिन आप इंसान हैं और आपको नये सिरे से शुरूआत करनी होती है और भारत के खिलाफ खेलना रोमांचक होगा।’

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज