विराट कोहली ने ईशान किशन के दोहरा शतक जड़ने पर मैदान में किया भांगड़ा, वीडियो वायरल

By रितिका कमठान | Dec 10, 2022

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और स्टार बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में दोहरा शतक जडकर कीर्तिमान रच दिया है। एक दिवसीय मुकाबले में ईशान ने सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा है। इस दौरान ईशान का साथ दिया विराट कोहली ने जो दूसरे छोर पर डटकर खड़े रहे और ईशान को खुलकर खेलने का पूरा मौका दिया।

 तीसरे वनडे मुकाबले में विराट और ईशान की दमदार साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने आठ विकेट खोकर 409 रन बनाए और मेजबान टीम को 410 का लक्ष्य दिया है। ईशान किशन की धमाकेदार पारी की बदौलत इस मुकाबले में भारतीय टीम और भारतीय फैंस को खुशी मनाने का मौका मिला है। इस खास मौके पर विराट कोहली ने भी मैदान पर जश्न मनाया।

ईशान किशन और विराट कोहली की पारी बांग्लादेश के खिलाफ उसी के घर में अंतिम मुकाबले में देखने को मिली है। इस मुकाबले में जैसे ही ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा विराट कोहली इस जश्न को मनाने से खुद को रोक नहीं पाए। पिच पर ही उन्होंने भांगडा करना शुरू कर दिया। दोनों खिलाड़ियों ने मैदान पर झूमते हुए इस खुशी को साझा किया। विराट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है।

 ईशान किशन ने जैसे ही गेंद को डिफेंसिर शॉट में खेला और एक रन के साथ अपने करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया। इस ऐतिहासिक पल को उन्होंने मैदान पर विराट के साथ भांगडा करते हुए खुशी मनाई। कोहली ने गले लगाकर ईशान को शुभकामनाएं भी दी।

पार्टनरशिप के जरिए रचा इतिहास
विराट कोहली और ईशान किशन ने दूसरे विकेट के लिए बड़ी पार्टनरशिप खेली है। मैच में विराट कोहली ने 113 रन बनाए, जिसके लिए 91 गेंद खेली। वहीं ईशान और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की पार्टनरशिप की। दूसरे विकेट के लिए ये अब तक की चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप मानी जाती है। दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई ये पार्टनरशिप अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है।

 

 

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन