इस समय लक्ष्य का पीछा करना बेहतर: विराट कोहली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2018

नयी दिल्ली। विराट कोहली को लक्ष्य का पीछा करना प्रिय है , सभी इस बात से वाकिफ हैं और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर का यह कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मैचों में भी लक्ष्य का पीछा करना चाहेगा। बेंगलूर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 182 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में ही हासिल कर लिया जिसमें कोहली ने 40 गेंद में 70 रन बनाये। अब भी उनके पास क्वालीफाई करने की थोड़ी सी उम्मीद बनी हुई और कोहली इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। 

कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा , ‘‘ हमने गेंद से अच्छा नहीं किया लेकिन इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि लक्ष्य का पीछा करना आदर्श था। इस चरण में पहले गेंदबाजी करना बेहतर है क्योंकि बल्लेबाज के लिये जिम्मेदारी लेना आसान है। आप जैसा चाहें , मैच का रूख वैसे कर सकते हैं। हमारे खिलाड़ियों के लिये यही अच्छा है।’’ 

 

एबी डिविलियर्स ने भी 37 गेंद में 72 रन बनाये। कोहली ने कहा , ‘‘ मुझे एबी के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है। हमने बीते समय में कई बार ऐसा किया है। यह लक्ष्य चुनौतीपूर्ण था लेकिन पारी के बीच ब्रेक में एबी ने मुझे कहा कि चिंता मत करो , हम इसे हासिल कर लेंगे। उनके साथ बल्लेबाजी करना मेर लिये सम्मान की बात है।’’ 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा