By Ankit Jaiswal | Jan 01, 2026
नए साल की जश्न के माहौल के बीच भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने 2026 की शुरुआत अपने परिवार के साथ की है। पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ साझा की गई तस्वीर में कोहली ने लिखा कि वह अपने जीवन की रोशनी के साथ नए साल में कदम रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गई।
बता दें कि इस समय विराट कोहली क्रिकेट से थोड़ी दूरी बनाकर परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं, लेकिन जल्द ही वह मैदान पर वापसी करने वाले हैं। मौजूद जानकारी के अनुसार, कोहली आगामी भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होने जा रही है। इस सीरीज से पहले वह विजय हजारे ट्रॉफी में भी दिल्ली की ओर से खेलते नजर आए, जहां उन्होंने 131 और 77 रनों की पारियां खेलकर शानदार फॉर्म का संकेत दिया है।
गौरतलब है कि कोहली इस वक्त एक बड़े रिकॉर्ड से महज 25 रन दूर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 27,975 रन दर्ज हैं और 28,000 रन पूरे करते ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। अब तक यह कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ही कर पाए हैं। खास बात यह है कि सचिन ने यह मुकाम 644 पारियों में और संगकारा ने 666 पारियों में हासिल किया था, जबकि कोहली ने 623 पारियों में ही इस आंकड़े के करीब पहुंचकर खुद को उनसे तेज साबित किया है।
इसके अलावा कोहली ने हाल ही में लिस्ट-ए क्रिकेट में भी नया इतिहास रचते हुए सबसे तेज 16,000 रन पूरे किए, जिसके लिए उन्होंने महज 330 पारियां खेलीं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम था।
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक भारतीय वनडे टीम 8 जनवरी तक वडोदरा में एकत्र होगी, हालांकि संभावना है कि कोहली तय समय से एक दिन पहले ही टीम से जुड़ सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से भारतीय टीम नए साल की अंतरराष्ट्रीय शुरुआत करेगी, जहां एक बार फिर सबकी नजरें विराट कोहली पर टिकी रहेंगी।