Prabhasakshi's Newsroom। T20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली कप्तानी को कहेंगे Bye Bye

By अनुराग गुप्ता | Sep 16, 2021

खेल जगत से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली कप्तानी छोड़ देंगे। जिसके बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के कप्तान बनने की संभावना है। वहीं बात कांग्रेस की भी करेंगे। कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आईसीएमआर पर बड़ा आरोप लगाया है और जाते-जाते बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हिमाचल दौरे की करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनने पर हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी आम आदमी पार्टी 

कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली

विराट कोहली ने घोषणा की कि वह यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 कप्तान के तौर पर पद से हट जाएंगे। कोहली ने कहा कि अपने करीबी लोगों, मुख्य कोच रवि शास्त्री और रोहित शर्मा से सलाह मशविरा करने के बाद टी20 कप्तानी से हटने का फैसला किया। कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को जिम्मेदारी दी जा सकती है।

कोहली के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 95 वनडे मैचों में कप्तानी की है। 65 में टीम जीती है जबकि 27 में हार का सामना करना पड़ा। विनिंग परसेंटेज की बात करें तो वह 70 फीसदी से भी ज्यादा का है। टी-20 मुकाबलों की बात करें तो कप्तान कोहली की कप्तानी में भारत ने अबतक 45 मुकाबले खेले हैं। जिनमें से 29 में जीत दर्ज की और 14 में हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल में विराट कोहली ने 132 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 62 मुकाबलों में जीत मिली है।

विराट कोहली पर पिछले काफी समय से भारी दबाव था। उनके बल्ले से आखिरी बार एकदिवसीय और टेस्ट मैच में शतक साल 2019 में निकला था। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 2020 में चार महानगरों में सबसे कम साइबर अपराध हुए : एनसीआरबी के आंकड़े 

ICMR पर होनी चाहिए कार्रवाई

वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस से भारत समेत दुनिया का लगभग हर एक मुल्क प्रभावित था। भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने तो कोहराम मचाया हुआ था। फिलहाल दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है और तीसरी लहर की संभावनाएं जताई जाने लगी हैं। इसी बीच कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आईसीएमआर पर कोरोना महामारी से जुड़े तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस ने इस मामले में आपराधिक जांच भी मांग की है। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि इस जांच के दायरे में आईसीएमआर के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को भी लाया जाना चाहिए। उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘इकोनॉमिस्ट’ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि इस पत्रिका के आकलन के अनुसार, भारत में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा 43 लाख से 68 लाख के बीच हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कटा वैक्सीन के प्रतीक वाला केक  

शिमला पहुंचे महामहिम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिमाचल प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे हैं। जहां पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। एक अधिकारी ने बताया कि कोविंद शुक्रवार को राज्य विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करेंगे और शनिवार को वह राष्ट्रीय लेखा परीक्षा और लेखा अकादमी, शिमला में भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा के विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America