RCB vs KKR IPL 2024: एक साल बाद आमने-सामने कोहली vs गंभीर, दिनेश कार्तिक ने किया मजेदार कमेंट

By Kusum | Mar 29, 2024

आईपीएल 2024 में आज 29 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। ये मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में कई सितारे एक-दूसरे के खिलाफ उतरते नजर आएंगे। लेकिन जिन दो बड़े सितारों पर सबकी निगाहें होंगी वो विराट कोहली और गौतम गंभीर हैं। बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का भी मानना है कि खेल में एक अनोखा मैच है जिसे लोग मिस कर रहे हैं। 


आरसीबी के मैच से पहले कार्तिक ने मजाक में कहा कि गौतम गंभीर बनाम विराट कोहली के बीच मुकाबला होगा। कार्तिक का ये कमेंट इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 सीजन में इन दोनों के बीच हुए विवाद के संदर्भ में आया हैं। पिछले सीजन में गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे। 


दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार, 29 मार्च को कहा कि, विराट कोहली बनाम गौतम गंभीर मिचेल स्टार्क से ग्लेन मैक्सवेल तक बहुत दिलचस्प होगा। मेरे लिए वरुण चक्रवर्ती बहुत दिलचस्प होगा। 


आईपीएल 2023 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लीग-स्टेज मैच के दौरान गंभीर और कोहली के बीच बहस हो गई थी। मैच के बाद कोहली और गंभीर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। हालात इस हद तक खराब हो गए कि हालात सामान्य करने के लिए अमित मिश्रा समेत अन्य खिलाड़ियों को हस्तक्षेप करना पड़ा था। 

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर