By नीरज कुमार दुबे | Jul 21, 2023
द कश्मीर फाइल्स की अपार सफलता के बाद फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने अपनी नई परियोजना ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ को शुरू करने की घोषणा की है। यह फिल्म डिजिटल मंच ‘ज़ी5’ पर रिलीज़ की जाएगी। फिल्मकार ने ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टिड’ का आधिकारिक टीजर भी जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नरसंहार से इंकार करने वाले और आतंकवाद का समर्थन करने वाले बहुत सारे लोगों और भारत के दुश्मनों ने ‘कश्मीर फाइल्स’ पर सवाल उठाए। इसलिए अब आपके लिए हम लेकर आए हैं कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार का घिनौना सच, जिस पर कोई शैतान ही सवाल उठा सकता है।” हालांकि फिल्मकार ने "द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड" के प्रारूप का कोई विवरण नहीं दिया।
हम आपको बता दें कि ‘ज़ी5’ ने भी इसका टीज़र साझा किया है और कहा है कि इससे दर्शकों को "कश्मीरी पंडितों के इतिहास के उपेक्षित अध्यायों को फिर से खोजने" में मदद मिलेगी। टीजर जारी होने के समय श्रीनगर में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जहां विवेक अग्निहोत्री ने अपनी इस नई पेशकश के बारे में संक्षेप में जानकारी दी। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स का सीक्वेल कहीं अधिक आंखें खोल देने वाला और रोंगटे खड़े कर देने वाला होगा। मीडिया से बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि निहित स्वार्थों ने इस जगह को संघर्ष क्षेत्र बना दिया था। उन्होंने कहा कि हमने सदियों से यहां रह रहे कश्मीरी पंडितों की कहानी दुनिया को बताने का निर्णय लिया था जिसके बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया।