Vivo T4 Ultra इस दिन होगा भारत में लॉन्च, 100x डिजिटल जूम के लिए मिलेगा सपोर्ट

By Kusum | Jun 04, 2025

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो का T4 अल्ट्रा जल्द देश में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स और कलर्स का खुलासा किया है। इससे पहले T4 Ultra के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीग से जानकारी मिली थी। वीवो ने इस स्मार्टफोन सीरीज में अप्रैल में  Vivo T4 5G और   Vivo T4x 5G को पेश किया था। 


कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में बताया है कि   Vivo T4 Ultra को भारत में 11 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, कंपनी के ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी। वीवो की ओर से दिए गए टीजर में T4 Ultra को ब्लैक और मार्बल पैटर्न वाली व्हाइट और ब्राउन फिनिस में दिखाया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन में ओवल शेप वाला कैमरा आइलैंड दिख रहा है। इसमें सर्कलर स्लॉट के अंदर दो कैमरा हैं।


इसमें एक रिंग शेप वाली LED फ्लैश यूनिट भी है। हालांकि, वीवो ने इसके प्राइस के बारे में जानकारी नहीं दी है। कंपनी का दावाहै कि ये 10X मैक्रो जूम वाला इस सेगमेंट में पहला स्मार्टफोन होगा। ये 100X डिजिटल जूम को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में 1.5K क्वाड- कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार