वोडाफोन आइडिया ने जम्मू-कश्मीर में नेटवर्क एकीकरण पूरा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2019

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने जम्मू-कश्मीर में अपने रेडिया नेटवर्क के एकीकरण को मजबूत करने की घोषणा की है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। वोडाफोन और आइडिया के विलय के बाद वोडाफोन आइडिया लिमिटेड बनी है। वोडाफोन आइडिया ने अपने बयान में कहा, "इसके साथ जम्मू-कश्मीर उन पहले नौ सर्किलों में शामिल हो गया है, जिनमें नेटवर्क एकीकरण का काम पूरा हो गया। 

भारत में वोडाफोन-आइडिया के नेटवर्क एकीकरण का काम चल रहा है। जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में नेटवर्क एकीकरण को पूरा करने में दो महीने का समय लगा।" कंपनी ने कहा कि एकीकरण के बाद वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क की पहुंच जम्मू-कश्मीर के 110 कस्बों और 3,301 गांवों में हो गई है। साथ ही इस क्षेत्र की 23.6 प्रतिशत आबादी तक हमारे 4जी नेटवर्क की पहुंच हो गई है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana