वोडाफोन इंडिया ने 9,805 करोड़ रुपये का परिचालन मुनाफा कमाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2018

नयी दिल्ली। वोडाफोन इंडिया ने वित्त वर्ष 2017-18 में 9,805 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी को लगभग 30,690 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इसकी वजह ब्रिटेन के वोडाफोन समूह द्वारा भारतीय इकाई का मूल्यांकन घटाना है। मूल्य गिरने के एवज में उसे 4.5 अरब डॉलर का प्रावधान करना पड़ा। वोडफोन इस समय आइडिया के साथ विलय की प्रक्रिया में है। इस प्रक्रिया के जून तक पूरा होने की उम्मीद है। इस तरह एकल आधार पर यह कंपनी का आखिरी परिणाम होगा। 

 

वोडाफोन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वितोरियो कोलाओ ने वेब कॉन्फ्रेंस के जरिये कहा कि दोनों कंपनियों ने नई इकाई के लिए ब्रांडिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। वोडाफोन को शुल्क के मोर्चे पर गहन प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। 2017-18 में कंपनी का सेवाओं के जरिये राजस्व 18.7 प्रतिशत घटकर 35,045 करोड़ रुपये पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 42,927 करोड़ रुपये था। 

 

कोलाओ ने कहा, ‘‘प्रतिस्पर्धा काफी तेज हो गई है। सालाना आधार पर डेटा मूल्य 86 प्रतिशत घटा है। अच्छी बात यह है कि पिछली तिमाही तक हमारे ग्राहकों की संख्या में एक करोड़ का इजाफा हुआ, लेकिन इस सफलता का कुल मूल्य चुकाना पड़ता है।’’

प्रमुख खबरें

इन राशियों के जातकों को करनी चाहिए कंदब के पेड़ की पूजा, परेशानियां होगी दूर

मदद के नाम पर थमाया 5 किलो राशन का बोरा, प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर तीखा हमला

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए आयरलैंड टीम का ऐलान, पॉल स्टर्लिंग को सौंपी गई कमान

BSP की लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं आ रही: अखिलेश यादव