रोमिंग में इनकमिंग काल पर कोई पैसा नहीं लेगी वोडाफोन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2016

प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने आज कहा कि वह 30 अक्तूबर को दिवाली से अपने सभी ग्राहकों के लिए राष्ट्रीय रोमिंग के दौरान इनकमिंग काल नि:शुल्क उपलब्ध करेगी। वोडाफोन इंडिया के निदेशक संदीप कटारिया ने एक बयान में यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया है, ‘मौजूदा 20 करोड़ ग्राहक उत्सव के तहत राष्ट्रीय रोमिंग के दौरान नि:शुल्क इनकमिंग कॉल से यह सुनिश्चित होगा कि हमारे ग्राहक अपने शहर कस्बे से बाहर निकलने से हिचके नहीं।’’

 

बयान में कहा गया है कि 30 अक्तूबर को दिवाली से वोडाफोन इंडिया के सभी ग्राहक देश भर में कहीं भी इनकमिंग कॉल पर रोमिंग शुल्क की चिंता किए बिना बात कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जबकि नयी कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को देश भर में नि:शुल्क काल की पेशकश कर रही है। इस मौजूदा कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है जिनकी आय का एक बड़ा हिस्सा वायस कॉल से आता है। बीएसएनएल ने तो 15 जून 2015 से ही रोमिंग के दौरान इनकमिंग कॉल फ्री कर दी है।

 

प्रमुख खबरें

Assam में 10.56 लाख वोटर्स के नाम कटे! चुनाव से पहले बड़ा झटका, बदलेंगे सियासी समीकरण?

2026 में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का महा-दांव, बॉर्डर 2 से रामायण तक, ये 5 फिल्में मचाएंगी तहलका

Abhishek Banerjee का EC पर सीधा वार: भाजपा का एजेंट, सही लिस्ट छुपा रहा चुनाव आयोग

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)