ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी विस्‍फोट, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2018

ग्वाटेमाला सिटी। ग्वाटेमाला में फ्यूजो ज्वालामुखी के इस साल पांचवी बार भभकने के बाद अधिकारियों ने रेड अलर्ट जारी कर दिया और सोमवार को करीब 4,000 लोगों को वहां से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। ज्वालामुखी फटने के बाद लावा, राख और गुबार फैल गया था लेकिन बाद में स्थिति काफी हद तक शांत हो गई। इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी के निदेशक पाब्लो ओलिवा ने कहा कि सोमवार रात तक ज्वालामुखी काफी हद तक शांत हो गया था।

ग्वाटेमाला आपदा प्रबंधन एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि कॉनरेड ने पहले कहा था कि उसने इस्कुइंटला और दो अन्य जिलों को खाली कराने का निर्णय किया है। एहतियात के तौर पर करीब 4,000 लोगों को अस्थायी शरणों में ले जाया गया है। प्रवक्ता डेविड डी लियोन ने बताया कि रविवार की सुबह ज्वालामुखी प्रचंड हो गया था जिससे हजारों लोगों की सुरक्षा खतरे में आ गई थी।

 

प्रमुख खबरें

Lucknow Parliamentary Seat: भारत माता के जयकारों के साथ राजनाथ सिंह ने किया नामांकन

प्रधानमंत्री हमारे न्याय पत्र के बारे में गोएबल्स से प्रेरणा ले कर बात करते हैं : Jairam Ramesh

Trudeau के सामने लगे खालिस्तान समर्थक नारे, मुस्कुराते आए नजर, सिखों से कहा- हम करेंगे आपकी रक्षा

मोबाइल की आभासी दुनिया में खोता बालमन