दिल्ली में मतदाता सूची संशोधन अभियान को ‘वोटर उत्सव’ के रूप में मनाया जाएगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली की मतदाता सूची में विशेष संशोधन के दौरान एक नवंबर से मतदाताओं के नाम दर्ज करने के लिए जागरूकता संदेशों के प्रचार के लिए शहर में बसों पर पोस्टर लगाए जाएंगे और सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जाएगा। चुनाव अधिकारियों ने इसे मतदाताओं के लिए एक महीने तक चलने वाले उत्सव के रूप में मनाने की योजना बनाई है। इस अभ्यास के दौरान, कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 1 जनवरी, 2022 को 18 साल हो रही हो या उससे ज्यादा हो तो वे मतदाता के रूप में अपना नाम दर्ज कराने के पात्र होंगे। अंतिम सूची पांच जनवरी को प्रकाशित होगी। दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय इसप्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने और किसी भी मतदाता का नाम न छूट पाए, इसे सुनिश्चित करने की तैयारी में लगा है।

इसे भी पढ़ें: खाद्य अपमिश्रण मामले में आरोपी को नमूना जांच के लिए भेजने का अधिकार : न्यायालय

जागरूकता अभियान के पोस्टर में ‘दिल्ली का वोटर उत्सव’ और ‘चलो वोटर बनें हम’ को ‘टैगलाइन’ बनाया गया है। दिल्ली में इससे पहले मतदाता सूची जनवरी 2021 में प्रकाशित हुई थी, जिसके अनुसार उस समय शहर में पात्र मतदाताओं की कुल संख्या 1.48 करोड़ से अधिक थी।

इसे भी पढ़ें: देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाना जरूरी : बिरला

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए फॉर्म (आवेदन)-6 के साथ तस्वीर, उम्र प्रमाण और निवास प्रमाण को ऑनलाइन या मतदाता हेल्पलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन करना होगा। उन्होंने सभी नव पात्र लोगों और बचे मतदाताओं से अपील की है कि वह तत्काल ऐप डाउनलोड करें और इस दौरान मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं।

प्रमुख खबरें

Delhi AQI: दिल्ली में फिर लौटा स्मॉग, वायु गुणवत्ता दोबारा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची; 355 AQI दर्ज

T20 International Cricket में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

IND W vs SL W : रेणुका और दीप्ति के बाद शेफाली भी चमकीं, भारत ने श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

Indigo Probe: इंडिगो उड़ान संकट की जांच करने वाली समिति ने DGCA को रिपोर्ट सौंपी