पोलैंड में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2025

पोलैंड में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए रविवार को मतदान शुरू हो गया। यह चुनाव देश के राजनीतिक भविष्य और यूरोपीय संघ के साथ उसके संबंधों की दिशा तय कर सकता है।

इस चुनावी मुकाबले में उदारवादी यूरोपीय संघ समर्थक एवं वारसॉ के मेयर रफाल ट्रजास्कोवस्की का मुकाबला दक्षिणपंथी ‘लॉ एंड जस्टिस पार्टी’ द्वारा समर्थित रूढ़िवादी इतिहासकार करोल नवरोकी से है।

चुनाव परिणाम यह निर्धारित करेंगे कि पोलैंड राष्ट्रवादी मार्ग पर चलेगा या उदार लोकतांत्रिक व्यवस्था की ओर बढ़ेगा। देश के मौजूदा राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा का दूसरा और अंतिम कार्यकाल समाप्त हो रहा है। मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू हुआ जो रात नौ बजे समाप्त होगा।

अंतिम परिणाम सोमवार को घोषित किए जाने की संभावना है। इस निर्णायक चरण से पहले 18 मई को हुए पहले दौर के मुकाबले में ट्रजास्कोव्स्की ने करीब 31 प्रतिशत और नवरोकी ने लगभग 30 प्रतिशत वोट हासिल किए थे तथा इस दौर में 11 अन्य उम्मीदवार बाहर हो गए थे।

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत