पोलैंड में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2025

पोलैंड में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए रविवार को मतदान शुरू हो गया। यह चुनाव देश के राजनीतिक भविष्य और यूरोपीय संघ के साथ उसके संबंधों की दिशा तय कर सकता है।

इस चुनावी मुकाबले में उदारवादी यूरोपीय संघ समर्थक एवं वारसॉ के मेयर रफाल ट्रजास्कोवस्की का मुकाबला दक्षिणपंथी ‘लॉ एंड जस्टिस पार्टी’ द्वारा समर्थित रूढ़िवादी इतिहासकार करोल नवरोकी से है।

चुनाव परिणाम यह निर्धारित करेंगे कि पोलैंड राष्ट्रवादी मार्ग पर चलेगा या उदार लोकतांत्रिक व्यवस्था की ओर बढ़ेगा। देश के मौजूदा राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा का दूसरा और अंतिम कार्यकाल समाप्त हो रहा है। मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू हुआ जो रात नौ बजे समाप्त होगा।

अंतिम परिणाम सोमवार को घोषित किए जाने की संभावना है। इस निर्णायक चरण से पहले 18 मई को हुए पहले दौर के मुकाबले में ट्रजास्कोव्स्की ने करीब 31 प्रतिशत और नवरोकी ने लगभग 30 प्रतिशत वोट हासिल किए थे तथा इस दौर में 11 अन्य उम्मीदवार बाहर हो गए थे।

प्रमुख खबरें

Jeffrey Epstein Files के पत्र में ट्रंप का नाम आने पर विवाद, अमेरिकी न्याय विभाग ने पत्र को बताया फर्जी

फॉक्सकॉन रोजगार पर श्रेय की जंग: राहुल गांधी ने सराहा, वैष्णव ने मेक इन इंडिया को दिया श्रेय

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI घोषित, स्मिथ करेंगे कप्तानी, तेज गेंदबाजों पर जोर

बांग्लादेश में अशांति, थरूर बोले- भय के माहौल में नहीं हो सकते चुनाव; भारत भी चिंतित