Maharashtra विधान परिषद की पांच सीटों के लिए मतदान जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2023

मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है। इसमें मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना (शिंदे गुट) और महा विकास आघाडी के बीच है। उच्च सदन के पांच सदस्यों का कार्यकाल सात फरवरी को समाप्त हो रहा है जिसमें दो स्नातक और तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं। मतगणना दो फरवरी को होगी। महा विकास आघाडी (एमवीए) ने नासिक स्नातक सीट पर शुभांगी पाटिल (निर्दलीय), कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बलराम पाटिल (निर्दलीय), औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में विक्रम काले (राकांपा), नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सुधाकर अदबले (निर्दलीय) तथा अमरावती स्नातक क्षेत्र में धीरज लिंगाडे (कांग्रेस) को समर्थन देने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें: Assembly elections में नामांकन दाखिल करने के दौरान त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के साथ जाएंगे हिमंत

भाजपा ने अमरावती स्नातक सीट से रणजीत पाटिल और नागपुर, कोंकण तथा औरंगाबाद शिक्षक क्षेत्र से क्रमश: नागराव गनार, ज्ञानेश्वर म्हात्रे और किरण पाटिल को उम्मीदवार बनाया है। नासिक स्नातक सीट से कांग्रेस के निलंबित नेता सत्यजीत तांबे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र भरने के बाद तांबे को छह साल के लिए निलंबित कर दिया था। कांग्रेस ने उनके पिता तथा विधान परिषद सदस्य सुधीर तांबे को भी निलंबित कर दिया था जिन्होंने नासिक स्नातक सीट से पार्टी का उम्मीदवार होने के बावजूद नामांकन पत्र नहीं भरा था।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी