जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के आठवें चरण के लिए मतदान जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 08, 2018

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के आठवें चरण का मतदान 2,600 से अधिक मतदान केन्द्रों पर शनिवार सुबह शुरू हो गया। यह चुनाव कुल नौ चरणों में होना है। अधिकारियों ने बताया कि 2,633 मतदान केन्द्रों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। इनमें से 550 कश्मीर संभाग में और 2083 मतदान केन्द्र जम्मू संभाग में हैं। उन्होंने बताया कि 361 मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, जिनमें 550 कश्मीर संभाग और 190 जम्मू संभाग में हैं।

यह भी पढ़ें- Exit Poll से साफ हैं कि लोग कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं : पायलट

छठे चरण में कुल करीब 6,304 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 331 सरपंच और 2007 पंच सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 43 सरपंच और 681 पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव सुगम तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा सहित तमाम उपाय किए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें- भाजपा की यात्रा पर अदालत का फैसला ‘लोकतंत्र की बड़ी जीत’: शाह

 

जम्मू कश्मीर पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान 17 नवंबर को हुआ था जिसमें 74.1 प्रतिशत वोट पड़े थे। 20 नवंबर को दूसरे चरण में 71.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीसरे चरण में 75.2 प्रतिशत और चौथे चरण में 71.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, पांचवें चरण में 71.1 प्रतिशत, छठे में 76.9 प्रतिशत और सातवें चरण में 73.8 प्रतिशत मत पड़े थे। 

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America