By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2020
हम सब जानते हैं के यह एक मुश्किल समय है, पर कोई भी पेट खाली नहीं रहना चाहिए एक वक़्त का खाना सबको नसीब होना चाहिए इसका हमें खयाल रखना चाहिए। इंसान ही नहीं पशुओं को भी इस समय बहुत सारी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। क्या हम अपने नाश्ते के टाइम कुछ रोटियां ज़्यादा बना कर आस पास के पशुओं में नहीं बांट सकते? या एक वक़्त का दूध को लाचार पशुओं को इस गर्मी और दिन की बुख से मुक्त कर सके। ये आप खुद भी करें और अपने जानने वालों को भी प्रेरित करें। एक बर्तन पानी का घरके बाहर रखें। सारे पशुओं को खाना और कम से कम एक वक़्त का खाना मिलना चाहिए, यही बेड़ा उठाया है एक संगठन ने जिसका नाम है वृक्षिट फाउंडेशन। इनका उद्देश्य सफलता की ओर बढ़ रहा है।
इनका 10 लाख पशुओं को खाना खिलाने का अमूल्य उद्देश्य जिसमें से अभी तक 2300 पशुओं को खाना खिलाने का काम सम्भव किया गया है। आगे भी इसमे कोई रोक नहीं आयेगी क्यूंकि प्रतिदिन और भी पशुओं जैसे के गाएं, कुत्ते, बिल्लियों आत्या आदि को खाना पहुंचाया जाया जाता है और ये आगे जारी भी रहेगा। इसमें इनके सभी स्वयंसेवक मिलकर अपना योगदान दे रहे हैं और कुछ संगठन, जिनमें एनिमल पीयर, डॉग वॉकीज़ और आर्ची सेन शामिल हैं और हमारे साथ इस उद्देश्य में योगदान दे रहे हैं।गली गली घुम रहे जनवार, सड़क किनारे या पार्क मैं ,खुले मैदान वाले सारे जानवरों को खाना खिलाया जा रहा है। कोविद 19 के समय पर और जगह-जगह पानी पीने के लिए बरतन रखे जा रहे हैं ताकि किसी भी जानवर को गार्मी मैं पानी की दिक्कत न हो। आप भी इनके इस कार्य में अपना योगदान दें व जानवरों को इस कोरोना की गंभीर स्थिति में खाना खिलाएं और उनकी रक्षा करें।