VVIP हेलीकॉप्टर मामला: राजीव सक्सेना को सात दिन की अंतरिम जमानत मिली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली की अदालत ने बृहस्पतिवार को राजीव सक्सेना को पांच-पांच लाख रुपये की दो जमानत राशियों पर सात दिन की अंतरिम जमानत दे दी। सक्सेना 3,600 करोड़ रुपये के अगस्तावेस्टलैंड धन शोधन मामले में गिरफ्तार किए गए थे। 

 

विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने सक्सेना को जमानत देते हुए एम्स को उनके स्वास्थ्य पर विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट जमा करने को कहा। साथ ही अदालत ने मामले में अगली सुनवाई के लिये 22 फरवरी की तारीख तय की।

 

यह भी पढ़ें: कमलनाथ और योगी सरकार ने मुसलमानों के साथ की बर्बरता: मायावती

 

प्रवर्तन निदेशालय ने कल सक्सेना की जमानत याचिका का समर्थन किया था। निदेशालय का कहना है कि एम्स द्वारा दायर उनकी मेडिकल रिपोर्ट विस्तृत नहीं है। सक्सेना ने चिकित्सकीय आधार पर जमानत मांगी थी और अदालत को बताया था कि वह ‘‘दिल की बीमारी’’ और ‘‘ल्यूकेमिया’’ (रक्त कैंसर) से पीड़ित हैं तथा ल्यूकेमिया अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana