सुबह उठकर CBI-ED का शुरू कर देते हैं खेल, केंद्र सरकार पर भड़के अरविंद केजरीवाल

By अनुराग गुप्ता | Aug 21, 2022

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुबह उठकर सीबीआई और ईडी का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे में देश कैसे तरक्की करेगा ?

इसे भी पढ़ें: सिसोदिया की बढ़ेंगी मुश्किलें, CBI के बाद ED एक्शन लेने को तैयार, लुकआउट नोटिस भी हुआ जारी 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोजगारी और महंगाई से लड़ना चाहिए। उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज सुबह उठकर सीबीआई-ईडी का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा ?

इसे भी पढ़ें: CBI छापे के बाद सिसोदिया का ऐलान, मोदी बनाम केजरीवाल होगा 2024 का लोकसभा चुनाव 

सिसोदिया पर CBI का एक्शन

मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के लुकआउट नोटिस को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुकआउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी ? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है ? आपको मैं मिल नहीं रहा ?

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana