सिसोदिया की बढ़ेंगी मुश्किलें, CBI के बाद ED एक्शन लेने को तैयार, लुकआउट नोटिस भी हुआ जारी

Manish Sisodia
ANI Image

सीबीआई ने आबकारी नीति मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को FIR समेत अन्य दस्तावेज सौंपे हैं। जिसके बाद ईडी मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज करेगी। ईडी इसकी तैयारी में जुटी हुई है। इससे पहले सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत तमाम लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सीबीआई ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की थी और फिर सीबीआई ने रविवार को मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के इस कदम को नाटंकी करार दिया है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी को उनके आवास पर छापे के दौरान कुछ भी नहीं मिला।

इसे भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया का दावा, सीबीआई ने मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया 

खुलेआम दिल्ली में घूम रहे सिसोदिया

इस संबंध में उन्होंने एक ट्वीट किया। जिसमें लिखा कि आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुकआउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी ? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है ? आपको मैं मिल नहीं रहा ?

ED दर्ज करेगी मनी लॉन्ड्रिंग का केस

सीबीआई ने आबकारी नीति मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को FIR समेत अन्य दस्तावेज सौंपे हैं। जिसके बाद ईडी मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज करेगी। ईडी इसकी तैयारी में जुटी हुई है। इससे पहले सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत तमाम लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। जिसको लेकर मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री दिन भर ये सोचते हैं कि किसके खिलाफ नोटिस जारी करवाऊं किसके यहां रेड करवाऊं। किसकी सरकार गिरवाऊं।

AAP ने बताया लुकआउट नोटिस का मतलब

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने लुकआउट नोटिस का मतलब समझाया। उन्होंने कहा कि मैंने लुकआउट नोटिस के बारे में जानने के लिए गूगल पर सर्च किया तो सम्मानित अखबार का एक लेख मिला। जिसमें बताया गया था कि जो अपराधी जांच एजेंसी को मिल नहीं रहे होगे, भाग गए होते हैं। उन अपराधियों को ढूढने के लिए, उनका पता लगाने के लिए देश की सबसे बड़ी एजेंसी लुकआउट नोटिस निकालते हैं।

सिसोदिया का मोबाइल फोन जब्त

सीबीआई ने शुक्रवार को 14 घंटे तक मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की और मनीष सिसोदिया का मोबाइल फोन और कंप्यूटर जब्त कर लिया। इसके अतिरिक्त कुछ फाइलों को भी जांच अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। सीबीआई की छापेमारी को लेकर मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि आबाकारी नीति में कोई भी घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा था कि आबकारी नीति इस देश की सबसे अच्छी पॉलिसी है और उसे हम पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ लागू कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: CBI छापे के बाद सिसोदिया का ऐलान, मोदी बनाम केजरीवाल होगा 2024 का लोकसभा चुनाव 

FIR में टॉप पर सिसोदिया

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिसमें मनीष सिसोदिया को टॉप पर रखा है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच वाकयुद्ध छिड़ा हुआ है। इसी बीच भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि सीबीआई के कदम को राजनीति से जोड़कर कथित घोटाले के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि उसका असली चेहरा बेनकाब हो गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़