बारिश से ढही दीवार, बुजुर्ग की मौत, 10 घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2019

बांदा (उप्र)। चित्रकूट जिले में बारिश के कारण पिछले 24 घंटे में दो अलग-अलग स्थानों पर दीवार ढहने की घटनाओं में मलबे में दबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए। कर्वी सदर के उपजिलाधिकारी ए.के. पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के कारण चितरा गोकुलपुर गांव में दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर कामता पटेल (60) की मौत हो गयी और शिवपूजन (65), प्यारेलाल (40), होरीलाल (50), फुल्लू (45), इंद्रजीत (40) घायल हो गए।

 

उन्होंने बताया कि इसके एक दिन पूर्व तरौंहा में जय देवदास अखाड़े के पास राजू कुशवाहा (47) के मकान की कच्ची दीवार गिर गयी जिसके मलबे में दबकर राजू, उसकी पत्नी कुन्नी (45), उसकी बेटियां ममता (16) एवं राधा (10) और उसका बेटा शारदा घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उन्हें आर्थिक मदद दिलाये जाने की कार्रवाई की जा रही है। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा