बेंगलुरु के स्टार्टअप निंजाकार्ट में निवेश करेंगी वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2019

नयी दिल्ली। अमेरिका की खुदरा कंपनी वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट ने बुधवार को कहा कि वे दोनों संयुक्त तौर पर बेंगलुरू की आपूर्ति श्रृंखला कंपनी निंजाकार्ट में निवेश करेंगी। एक बयान में कहा गया कि तीनों कंपनियों का लक्ष्य देश भर में खुदरा विक्रेताओं तथा उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले ताजे उत्पादों की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित कराना है। इसके साथ ही उनका लक्ष्य किसानों के लिये आर्थिक अवसरों का सृजन करना भी है।

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत

हालांकि कंपनियों ने निवेश की राशि की जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट इस सौदे के तहत निंजाकार्ट को उपभोक्ता दायरा बढ़ाने, नये शहरों तक पहुंचने और ताजे उत्पाद की स्थानीय पारिस्थितिकी की दक्षता विस्तृत बनाने के लिये वैश्विक स्तर के मानक अपनाने में भी मदद करेंगी। निंजाकार्ट इससे पहले टाइगर ग्लोबल, एस्सेल पार्टनर्स, स्टीडव्यू कैपिटल, सिंजेंटा वेंचर्स, क्वालकॉम वेंचर्स और इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन निलेकणि से निवेश जुटा चुकी है।

प्रमुख खबरें

Winter Cracked Heels: सर्दियों में इस तरह करेंगी पैरों की देखभाल तो नहीं फटेंगी एड़ियां, सॉफ्ट और स्मूथ होंगे पैर

Delhi Pollution Control | दिल्ली में PUC सर्टिफिकेट के बिना गाड़ियों को फ्यूल नहीं मिलेगा, ज़हरीले स्मॉग से राजधानी का घुट रहा दम

PM Modi का मिशन असम, 20 और 21 दिसंबर को करेंगे राज्य का दौरा

iPhone 16 Pro पर मिल रही है जबरदस्त डील! धांसू डिस्काउंट से आप इसे 60,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं