दुष्प्रचार से निपटने के लिए भारत जैसे सहयोगियों के साथ काम करना चाहते हैं: अमेरिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2024

अमेरिकी सरकार विदेशी सूचना में हेरफेर किये जाने का पता लगाने के उद्देश्य से आवश्यक उपकरणों तक पहुंच सुनिश्चित करके रूस और चीन जैसे देशों द्वारा फैलाये जाने वाले दुष्प्रचार से निपटने के लिए भारत जैसे सहयोगियों के साथ काम करना चाहती है।

एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक ने यह जानकारी दी। इस सप्ताह लंदन में अमेरिकी दूतावास में एक बैठक के दौरान, अमेरिका के विशेष दूत और ग्लोबल एंगेजमेंट सेंटर (जीईसी) के समन्वयक जेम्स रुबिन ने संवाददाताओं से कहा कि रूस, चीन, ईरान और आतंकवादी समूहों की ओर से फैलाई जाने वाली गलत सूचनाओं का मुकाबला करने के लिए समान विचारधारा वाले सहयोगियों का समर्थन महत्वपूर्ण है।

रुबिन ने गलत जानकारी से निपटने के लिए भारत-अमेरिका सहयोग पर एक सवाल के जवाब में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वह भारत जैसे देशों के साथ मिलकर इस संबंध में काम करना चाहते हैं ताकि यह कैसे सुनिश्चित किया जा सके कि जब ऐसी कोई गलत जानकारी सामने आती है तो हम इसके बारे में जान सकें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि ईरान लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों के खिलाफ अभियानों की साजिश रचने में शामिल रहा है।

प्रमुख खबरें

कसाब को फांसी दिलवाई, अब पाकिस्तान देता है सफाई, 6 महीने के अंदर PoK होगा हमारा, मुंबई में गरजे UP के सीएम योगी

Uttar Pradesh में पांचवें चरण के लिए प्रचार थमा, 20 को वोटर सुनायेगें फैसला

Cannes Film Festival 2024 | कान्स फिल्म फेस्टिवल से लौटने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन की होगी सर्जरी

दिलीप घोष के पोलिंग एजेंट की हत्या मामले में एक्टिव हुई NIA, टीम पूर्व मेदिनीपुर के मोयना पहुंची