Warburg ने 25 करोड़ डॉलर में विस्तार फाइनेंस की 90 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2023

निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिन्कस ने गैर-बैंकिंग कंपनी विस्तार फाइनेंस में 25 करोड़ डॉलर में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। निजी इक्विटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने बयान में कहा कि इस 13 साल पुरानी कंपनी में हिस्सेदारी प्राथमिक और द्वितीयक निवेश के संयोजन से हासिल की गई है। यह अधिग्रहण बैंकर अविजीत साहा के साथ साझेदारी में किया गया है, जो कंपनी में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में कंपनी में शामिल हुए हैं। यह देश के वित्तीय क्षेत्र में वारबर्ग का सबसे बड़ा दांव है। विस्तार फिलहाल 12 भारतीय राज्यों में मौजूद है और इसके ग्राहकों की संख्या 40,000 और कर्मचारियों की संख्या 2,500 से ज्यादा है।

यह हिस्सेदारी वारबर्ग ने मौजूदा निवेशकों और संस्थापकों से हासिल की है। कंपनी के पास मार्च के अंत तक प्रबंधन के तहत 3,150 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां थीं। वारबर्ग पिन्कस के प्रबंध निदेशक नरेंद्र ओस्तवाल ने कहा कि विस्तार छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे व्यवसायों के लिए एक प्रमुख ऋणदाता के रूप में उभरी है। ये क्षेत्र कर्ज के औपचारिक स्रोतों से वंचित हैं।

प्रमुख खबरें

New Year Eve Celebration 2026: घर बैठे नए साल 2026 का करें शानदार आगाज़, ये तरीके बना देंगे हर पल यादगार

साल 2025 में भारत ने चुनौतियों के बीच नए इतिहास रचे

सामने बैठे थे नेतन्याहू, अचानक ट्रंप करने लगे भारत की शिकायत, फिर...

Food Delivery Workers Strike | नए साल पर डिलीवरी ठप! Zomato- Swiggy के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे, 10 मिनट की डिलीवरी बंद की मांग