वारबर्ग पिंकस ने डीएचएफएल, वाधवान से अवांसे फाइनेंशियल में 80% हिस्सेदारी खरीदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2019

नयी दिल्ली। वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिनकस ग्रुप शिक्षा क्षेत्र की गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज की करीब 80 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। वारबर्ग शिक्षा क्षेत्र की एनबीएफसी की यह हिस्सेदारी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) और वाधवान ग्लोबल कैपिटल से खरीदेगी। वाधवान ग्लोबल ने अवांसे की अपनी पूरी 49.04 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिये वारबर्ग के साथ समझौता करने की शनिवार को घोषणा की। डीएचएफएल ने भी अलग से बताया कि वह अवांसे में अपनी 30.63 प्रतिशत हिस्सेदारी वारबर्ग को बेचेगी।

इसे भी पढ़ें: विलय को लेकर ग्रासिम इंडस्ट्रीज से मांगा गया 5,872 करोड़ रुपये का कर

हालांकि, दोनों कंपनियों ने सौदे की राशि का अभी खुलासा नहीं किया है। अवांसे में इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन की भी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वाधवान ग्लोबल के चेयरमैन कपिल वाधवान ने इस बारे में कहा,‘‘वारबर्ग पिनकस के साथ सौदा होने से कंपनी को शिक्षा क्षेत्र के वित्तपोषण उद्योग में स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।’’

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh के बागपत में दो महिलाओं की हत्या, आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास

Prime Minister को प्रज्वल की गंदी हरकतों के बारे में पता था, फिर भी उनके लिए प्रचार किया: ओवैसी

Lok Sabha Elections : कांग्रेस, आप ने दिल्ली, हरियाणा के लिए संयुक्त प्रचार रणनीति को लेकर बैठक की

Covishield Vaccine को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा पर साधा निशाना