दिल्ली के गरीब इलाकों में नहीं हो रही है पानी की आपूर्ति: माकन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2018

नयी दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने आरोप लगाया कि राजधानी के गरीब इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है और ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस समस्या की कोई परवाह नहीं है। माकन ने  संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली के गरीब इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। टैंकर माफिया पानी ले जा रहे हैं, लेकिन गरीब जनता को पानी नहीं मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री को इस समस्या से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और वह विधानसभा के विशेष सत्र में भी शामिल नहीं हुए। गौरतलब है कि कांग्रेस ने दिल्ली में पानी की किल्लत के खिलाफ ‘जल सत्याग्रह’ अभियान शुरू कर रखा है। इस अभियान के तहत वह रोजाना दिल्ली के एक इलाके में पानी की समस्या को लेकर जनता से संवाद कर रही है। पार्टी ने आज कस्तूरबा नगर में संवाद किया।

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज