फ्लोर टेस्ट से पहले येदियुरप्पा का दावा, कुमारस्वामी के पास नहीं है पर्याप्त आंकड़े

By अनुराग गुप्ता | Jul 18, 2019

बेंगलुरू। कर्नाटक भाजपा इकाई प्रमुख बीएस येदियुरप्पा विधानसभा पहुंच गए हैं। जहां पर उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कुमारस्वामी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि हमारे पास जरूरी आंकड़े हैं। आपको बता दें कि 16 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कुमारस्वामी सरकार के पास आंकड़ों की कमी है, जिसकी वजह से आज विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने खराब न्यायिक मिसाल पेश की: कांग्रेस

विश्वास प्रस्ताव से पहले येदियुरप्पा ने कहा कि हम 101 फीसदी आश्वत हैं कि उनकी पराजय होगी। उनके पास 100 से कम विधायक हैं जबकि हमारे पास 105 विधायक मौजूद हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें किसी भी तरह का कोई संदेह नहीं है उनकी पराजय तो होकर रहेगी। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के 2 किमी के क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है और सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है। इसी बीच अब सभी विधायक एक-एक करके विधानसभा पहुंच रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान