बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं: प्रधानमंत्री मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएमकेएसवाई-एआईबीपी के तहत कोसी मेची इंट्रा-स्टेट लिंक परियोजना और चार लेन वाली पटना-सासाराम कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी देने के मंत्रिमंडल के फैसलों की शुक्रवार को सराहना की।

मंत्रिमंडल ने क्षेत्र में सिंचाई और बाढ़ प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए बिहार की कोसी मेची इंट्रा-स्टेट लिंक परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (पीएमकेएसवाई-एआईबीपी) के तहत शामिल करने को मंजूरी दे दी है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्रिमंडल बिहार में 3,712.4 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से चार लेन की एक्सेस-नियंत्रित पटना-सासाराम कॉरिडोर परियोजना को भी मंजूरी दी है।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार के चौतरफा विकास के लिए हम संकल्पबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत कोसी-मेची इंट्रा स्टेट लिंक प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। इससे जहां एक बड़े क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा, वहीं किसान भाई-बहनों की आय भी बढ़ेगी।”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “बिहार की प्रगति को बढ़ावा! कैबिनेट का 4-लेन ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर को मंजूरी देना बिहार के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। इससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और यातायात की भीड़ कम होगी।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी