हमें चुनाव की नहीं, जम्मू-कश्मीर में शांति की चिंता है: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर में उसे शांति और प्रगति की चिंता है और चुनाव की उसे कोई चिंता नहीं है।दरअसल, राज्य में भाजपा और पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जल्द चुनाव कराने की मांग की है। उमर के बयान के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्य में माहौल सामान्य होने की जरूरत पर जोर दिया।

 

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में गोलियों की आवाज बंद हो जाएं। शांति आ जाए। जम्मू, कश्मीर, लद्दाख में तरक्की हो। हम यही चाहते हैं। हमें चुनाव की चिंता नहीं है।’’ आजाद ने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद पिछले 48 महीनों में जम्मू-कश्मीर में 379 जवान शहीद हो गए और 239 आम लोग मारे गए । पाकिस्तान ने तीन हजार से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया।

प्रमुख खबरें

कारसेवकों पर गोलियां चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों में से किसी एक को चुनना होगा : Amit Shah

इस्पात आयात को लेकर सतर्क रहने की जरूरत : TV Narendran

Richa Chadha ने हीरामंडी के निर्देशक संजय लीला भंसाली के बचाव में कही ये बात

Jaipur में पुलिस थाने के पास एक व्यक्ति का मिला शव, शरीर पर मिले चोट के निशान