By अनुराग गुप्ता | Aug 06, 2019
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के राज्यसभा से पास हो जाने के बाद अब देश की राजनीति गर्म है। एक तरफ जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने का जश्न मनाया जा रहा है तो कांग्रेस समेत कई दल इससे काफी दुखी नजर आए। इसी बीच अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बयान जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम इस बिल का समर्थन नहीं करते हैं। साथ ही साथ हम इस बिल के लिए मतदान भी नहीं करेंगे।
इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- देश लोगों से बनता है, जमीन से नहीं
बनर्जी ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म करने से पहले भाजपा को सभी राजनीतिक दलों एवं कश्मीरियों के बात करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। यदि आपको इस मुद्दे के स्थायी समाधान तक पहुंचने की आवश्यकता है तो आपको हितधारकों से बात करनी होगी। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा से पास हो गया और पक्ष में 125 वोट पड़े और विरोध में 61 वोट पड़े थे।