क्या विपक्ष ने असंसदीय शब्दों वाली डिक्शनरी पढ़ी ? लोकसभा अध्यक्ष बोले- हमने हटाए गए शब्दों का संकलन जारी किया

By अनुराग गुप्ता | Jul 14, 2022

नयी दिल्ली। संसदीय कार्यवाही से कुछ शब्दों को हटाया गया है। जिसको लेकर विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ पार्टी पर जमकर हमला बोला है। इसी बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी शब्द पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, हमने हटा दिए गए शब्दों का संकलन जारी किया है।

इसे भी पढ़ें: 'जुमलाजीवी कहना असंसदीय पर आंदोलनजीवी कहना असंसदीय नहीं': संसद में कुछ शब्दों के इस्तेमाल पर लगी पाबंदी पर बोले राघव चड्ढा

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ओम बिरला ने कहा कि पहले इस तरह के असंसदीय शब्दों की एक किताब का विमोचन किया जाता था... कागजों की बर्बादी से बचने के लिए हमने इसे इंटरनेट पर डाल दिया है। किसी भी शब्द पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, हमने हटा दिए गए शब्दों का संकलन जारी किया है...

उन्होंने कहा कि क्या उन्होंने (विपक्ष) 1,100 पन्नों की इस डिक्शनरी (असंसदीय शब्दों को मिलाकर) को पढ़ा है, अगर वे गलतफहमियां नहीं फैलाते...यह 1954...1986, 1992, 1999, 2004, 2009, 2010 में जारी की गई थी। 2010 से सालाना आधार पर रिलीज हो रही है।

इसे भी पढ़ें: संसद में उठेंगे मकानों को गिराए जाने, अग्निपथ योजना, जम्मू-कश्मीर में प्रवासियों पर हमले जैसे मुद्दे

सूची में नया सुझाव नहीं

इस संबंध में सरकारी सूत्रों ने बताया कि असंसदीय शब्दों की सूची कोई नया सुझाव नहीं है बल्कि लोकसभा, राज्यसभा और राज्य विधानसभा की कार्यवाही से निकाले गए शब्दों का संकलन मात्र है। उनके मुताबिक इस सूची में ऐसे शब्द भी शामिल हैं, जिन्हें राष्ट्रमंडल देशों की संसद में भी असंसदीय माना जाता है।

प्रमुख खबरें

विराट कोहली ने दिए एमएस धोनी के संन्यास के संकेत, सुनहरे पलों को याद कर की माही की तारीफ

ISRO Chief S Somnath ने मंदिरों में पुस्तकालय स्थापित करने की हिमायत की

मल्टी-कैप फंड्स क्या हैं? इसने एक वर्ष में 52 प्रतिशत का रिटर्न कैसे दिया? क्या इसके जरिए बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है?

Kashmir से ज्यादा तो PoK आजाद है, हमें तो यहां...मोदी सरकार पर भड़की महबूबा मुफ्ती