हम दस रन पीछे रह गए : हार्दिक पंड्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2022

मुंबई|  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों आईपीएल के आखिरी लीग मैच में आठ विकेट से मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि उनकी टीम दस रन पीछे रह गई। जीत के लिये 169 रन का लक्ष्य आरसीबी ने दो विकेट खोकर आठ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।

पंड्या ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हम आखिर में दस रन पीछे रह गए। ग्लेन मैक्सवेल ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की। हम सही रास्ते पर थे लेकिन लगातार दो विकेट गंवाने से लय टूटी। इससे यह सबक मिला है कि प्लेआफ में लगातार विकेट नहीं गंवाने हैं।’’

मैच में अर्धशतक जमाने वाले पंड्या ने अपने फॉर्म के बारे में कहा ,‘‘ रन बनाकर हमेशा अच्छा लगता है।खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल है और यह मैच हमारे लिये सबक की तरह रहा।’’ प्लेआफ में पहुंचने के लिये आरसीबी को दिल्ली और मुंबई के बीच मैच में दिल्ली की हार की दुआ करनी होगी।

आरसीबी के हरफनमौला मैक्सवेल ने कहा ,‘‘ हम उस मैच पर नजरें रखेंगे। कल गोल्फ खेलूंगा लेकिन फोकस मैच पर रहेगा। इस टीम ने इतनी मेहनत की है कि हम अंतिम चार में रहने के हकदार हैं। उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस हमें वहां पहुंचायेगी।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान क्रिकेट ने की 18 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा, T20 WC से पहले तीन खिलाड़ी होंगे बाहर

Vaccine Certificate से हटी PM Narendra Modi की फोटो, Covishield विवाद के बाद लिया फैसला या और कुछ है कारण, जानें...

Sandeshkhali case: सीबीआई जांच की प्रगति से कलकत्ता HC संतुष्ट, NHRC को भी बनाया पक्षकार

Delhi Bomb Threat Case : दहशत फैलाना, सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ना था ईमेल भेजने का मकसद