हम जिए जा रहे थे, वो मरे जा रहे थे (कविता)

By डॉ. शंकर सुवन सिंह | Jan 06, 2023

कवि ने इस कविता के माध्यम से समाज के स्वार्थपन पर तंज कसा है यह बताने की कोशिश की है कि कैसे परिस्थितियों के हिसाब मनुष्य की पात्रता बदलती है और आखिर में उसके कर्मों की चर्चा होती है।  


हम जिए जा रहे थे, वो मरे जा रहे थे। 

वो अपना काम किये जा रहे थे, हम अपना काम कर रहे थे।। 

वक़्त की आँधियों ने बदला रुख हवाओं का। 

अब वो अपना काम कर रहे थे और हम अपना काम किये जा रहे थे।।  

मैंने बतला दिया उन्हें कि मैं मर भी गया तो मिटूँगा नहीं। 

और मान लो मिट भी गया तो मरूंगा नहीं ।।

हम जिए जा रहे थे और वो मरे जा रहे थे------- 


- डॉ. शंकर सुवन सिंह

वरिष्ठ स्तम्भकार एवं कवि

असिस्टेंट प्रोफेसर

कृषि विश्वविद्यालय, प्रयागराज (यू.पी)-211007

प्रमुख खबरें

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया

Gyan Ganga: नारद मुनि का अभिमान चूर! भगवान विष्णु की लीला से बने कुरुप, शिवगणों ने उड़ाया मज़ाक, आगे क्या?

धमाकेदार फॉर्म में विराट कोहली, कोच बोले- 2027 वनडे विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार