हम जिए जा रहे थे, वो मरे जा रहे थे (कविता)

By डॉ. शंकर सुवन सिंह | Jan 06, 2023

कवि ने इस कविता के माध्यम से समाज के स्वार्थपन पर तंज कसा है यह बताने की कोशिश की है कि कैसे परिस्थितियों के हिसाब मनुष्य की पात्रता बदलती है और आखिर में उसके कर्मों की चर्चा होती है।  


हम जिए जा रहे थे, वो मरे जा रहे थे। 

वो अपना काम किये जा रहे थे, हम अपना काम कर रहे थे।। 

वक़्त की आँधियों ने बदला रुख हवाओं का। 

अब वो अपना काम कर रहे थे और हम अपना काम किये जा रहे थे।।  

मैंने बतला दिया उन्हें कि मैं मर भी गया तो मिटूँगा नहीं। 

और मान लो मिट भी गया तो मरूंगा नहीं ।।

हम जिए जा रहे थे और वो मरे जा रहे थे------- 


- डॉ. शंकर सुवन सिंह

वरिष्ठ स्तम्भकार एवं कवि

असिस्टेंट प्रोफेसर

कृषि विश्वविद्यालय, प्रयागराज (यू.पी)-211007

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar