टीम का मनोबल बढ़ाते हुए बोले रूट, बांग्लादेश के खिलाफ करेंगे शानदार वापसी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2019

नाटिंघम। जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन से मिली हार के बावजूद इंग्लैंड टीम को संयम रखने और नहीं घबराने की सलाह दी है। रूट और जोस बटलर के शतकों के बावजूद इंग्लैंड को पराजय का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट में लगातार 11 हार का सिलसिला तोड़ा। रूट ने कहा कि उनकी टीम शनिवार को कार्डिफ में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि सबसे अहम बात यह है कि एक ईकाई के रूप में हमें घबराना नहीं है।

इसे भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए इंग्लैंड रवाना होगी टीम इंडिया

उन्होंने कहा कि हमें पता है कि हम क्या कर सकते हैं लेकिन दूसरी टीमें भी अच्छा खेलने आई हैं। हम अपनी गलतियों से सबक लेकर कार्डिफ में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रारूप की खूबसूरती यही है कि शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी। हमें इसके लिये बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टेस्ट कप्तान ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि एक ही गलती बार बार नहीं होने पाये। उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा नहीं होगा।

प्रमुख खबरें

Kejriwal ने क्या आतंकी संगठन से लिए 16 मिलियन डॉलर, NIA जांच की सिफारिश

Odisha Assembly Elections 2024: हिंजली सीट पर CM पटनायक को BJP और कांग्रेस से मिल रही कड़ी टक्कर

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया की जर्सी आई सामने, नए कलेवर के साथ नजर आएगी रोहित ब्रिगेड- Video

इंग्लैंड में बढ़ती फिलिस्तीन समर्थक भावनाएं, चुनाव में जीत के बाद मुस्लिम काउंसलर ने लगाए ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे