टॉम लैथम ने बताया, कोहली को किस तरह परेशानी में डालेगी कीवी टीम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2020

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम का मानना है कि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली को परेशानी में डालने के लिये उनकी टीम पिच से मिलने वाले मूवमेंट का फायदा उठाने की कोशिश करेगी। कोहली इस दौरे में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। उन्होंने वेलिंगटन में पहले टेस्ट मैच में दो और 19 रन बनाये थे। 

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा झटका, इस खिलाड़ी की चोट से बढ़ी टेंशन

लैथम ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब विराट बल्लेबाजी के लिये आएगा तो हम तैयार हो जाएंगे। वह बेहतरीन बल्लेबाज है और यही वजह है कि वह लंबे समय तक नंबर एक बल्लेबाज रहा। ’’उन्होंने कहा, ‘‘उसने लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन किया और किसी भी तरह की परिस्थिति में अच्छा खेल दिखाया। अगर पिच से एकतरफा मूवमेंट मिलता है तो हम उसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। ’’

 

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी वेलिंगटन में अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे लेकिन लैथम ने कहा कि वे विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और टीम उनको लेकर निश्चित तौर पर सतर्क रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘पहले टेस्ट मैच में हमने वास्तव में इन गेंदबाजों का अच्छा सामना किया लेकिन वे विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और हमें सतर्क रहना होगा। निश्चित तौर पर वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे और अगर हम उनका अच्छी तरह से सामना करते हें तो इससे हमारे पास अच्छा मौका होगा।’’

इसे भी पढ़ें: अंजिक्य रहाणे ने टीम इंडिया को दिया मूल मंत्र, बताया कैसे मिलेगी जीत

लैथम ने कहा कि नील वैगनर की वापसी से टीम की गेंदबाजी अधिक मजबूत हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘वह अपना शानदार प्रदर्शन करने के लिये बेताब होगा। वह कई वर्षों से हमारे लिये अच्छा प्रदर्शन करता रहा है। वह छोटे कद का गेंदबाज है और ऐसे में उसे खेलना आसान नहीं होता है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA