द्वितीय विश्व युद्ध में भारत के योगदान को हमेशा याद रखेगा रूस: राजदूत एलिपोव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2022

नयी दिल्ली| भारत में रूस के राजदूत डेनिस एलिपोव ने सोमवार को कहा कि रूस द्वितीय विश्व युद्ध में भारत के योगदान को हमेशा कृतज्ञता के साथ याद रखेगा। राजदूत ने ‘विजय दिवस’ के अवसर पर एक संदेश में यह बात कही, जो 1945 में नाजी जर्मनी पर सोवियत की जीत की वर्षगांठ का प्रतीक है।

एलिपोव ने कहा, ‘‘रूसी नाजी जर्मनी की हार में भारत के योगदान को हमेशा कृतज्ञता के साथ याद रखेंगे। हमें याद है कि 1941 और 1942 में यूएसएसआर (सोवियत संघ) के समर्थन में भारत में ‘फ्रेंडशिप सोसाइटी’ की स्थापना की गई थी।’’ उन्होंने कहा, भारत की बहादुर टुकड़ियां फारस के माध्यम से रेड आर्मी को रसद प्रदान करने में जुटी हुई थीं।

1944 में, भारत के दो बेटों को सोवियत संघ के सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार- ‘द ऑर्डर ऑफ द रेड स्टार’ से सम्मानित किया गया था।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा