बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया गया तो हम 250 सीटें जीतेंगे: अभिषेक बनर्जी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2022

कोलकाता | तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर भाजपा नीत केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की गलती करती है तो अगले विधानसभा चुनाव में तृणमूल 250 सीटें जीतेगी।

इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस के महासचिव ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि फिल्मों को कर मुक्त कर भाजपा अपना राजनीतिक हित साध रही है। डायमंड हार्बर से लोकसभा सदस्य बनर्जी, बालीगंज विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो के पक्ष में प्रचार कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा, “भाजपा पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है। मैं उनसे कहता हूं कि आगे बढ़ें। वर्ष 2021 विधानसभा चुनाव के दौरान उनके प्रचार अभियान के बावजूद हमें 213 सीटों पर विजय हासिल हुई।”

बनर्जी ने कहा, “अगर वे राष्ट्रपति शासन लगाने की हिमाकत करते हैं और चुनाव दोबारा होंगे तो हम 250 सीटें जीतेंगे। यह मेरी चुनौती है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा