विनिर्माण में कमजोरी से चीन की अर्थव्यवस्था में गिरावट की आशंका बढ़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2022

चीन में अक्टूबर के दौरान विनिर्माण क्षेत्र में कमजोरी देखने को मिली, जिसके चलते अर्थव्यवस्था में गिरावट की आशंका बढ़ गई है। चीन के सरकारी सांख्यिकी ब्यूरो और एक आधिकारिक उद्योग समूह के अनुसार मासिक क्रय प्रबंधकों का सूचकांक अक्टूबर में घटकर 49.2 रह गया, जो सितंबर में 50.1 था। इस सूचकांक में 50 से कम अंक का अर्थ संकुचन है।

इसे भी पढ़ें: सरकारी योजनाओं की मदद से झींगा उत्पादन में हाथ आजमा रहीं हरियाणा की महिलाएं

इन आंकड़ों के मुताबिक नए ठेकों और रोजगार में गिरावट आई है। इससे पहले आशंका जताई गई थी कि 2022 के अंत में आर्थिक वृद्धि कमजोर हो जाएगा, क्योंकि वैश्विक मांग में कमी के चलते निर्यात प्रभावित होगा। इसके अलावा चीन में कोविड-19 पर काबू पाने के लिए शहरों में बार-बार लॉकडाउन लगाया गया। इस वजह से घरेलू बाजार में उपभोक्ता खर्च में कमी हुई।

प्रमुख खबरें

G-RAM-G Bill को लेकर मोहन यादव ने कसा कांग्रेस पर तंज, भगवान राम के नाम से इतनी नफरत क्यों?

हार से बचने के लिए हटाए गए 73 लाख मतदाताओं के नाम, AAP का आरोप

सभी माफियाओं पर बुलडोजर चलाए जाने चाहिए, कफ सिरप रैकेट को लेकर अखिलेश ने उठाए सवाल

पूर्वोत्तर बनेगा एविएशन हब! PM मोदी ने किया सबसे बड़े एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन