Manipur के काकचिंग में हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2026

मणिपुर के काकचिंग जिले में छह हथियार और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हथियारों की यह बरामदगी बुधवार को जिले के वाबगाई नाटेखोंग तुरेनमेई इलाके से की गई।

पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए हथियारों में एक एम-16 राइफल, एक एसएलआर, एक सिंगल-बैरल बंदूक, दो सिंगल-बैरल बोल्ट-एक्शन राइफल और एक 7.65 एमएम पिस्तौल शामिल हैं।

बरामद विस्फोटकों और गोला-बारूद में 10 ग्रेनेड, चार डेटोनेटर, दो आर्म रिंग, लगभग तीन किलोग्राम वजनी एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), एक विस्फोटक गोला, एक 51 एमएम मोर्टार बम, छह टीयर ‘स्मोक शेल’ (धुंआ फैलाने वाला गोला) और 71 कारतूस शामिल हैं।

अभियान के दौरान एक ड्रोन और उससे जुड़े उपकरण भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल जिलों के सीमावर्ती और संवेदनशील इलाकों में तलाशी और निगरानी अभियान जारी रखे हुए हैं।

प्रमुख खबरें

विकसित भारत के लिए CM Yogi का UP Model, बोले- PM Modi के नेतृत्व में बदल देंगे तस्वीर

दिक्कत के बावजूद उड़ाया विमान, नियमों की अनदेखी पड़ी एयर इंडिया पर भारी, DGCA ने भेजा नोटिस, 2 हफ्तों का दिया अल्‍टीमेटम

Breaking News | Switzerland Explosion | नये साल की रात स्विट्जरलैंड में तबाही! बार में धमाके से कई लोगों की मौत, जानें क्या हुआ

Satyendranath Bose Birth Anniversary: वैज्ञानिक सत्‍येंद्र नाथ बोस की प्रतिभा के आइंस्टाइन भी थे कायल, साथ मिलकर किया था काम