अफगानिस्तान में सप्ताह भर का संघर्षविराम शुरू, जश्न मनाने सड़कों पर उतरे लोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2020

काबुल। अफगानिस्तान में छिटपुट हमलों के बीच शनिवार से एक सप्ताह का आंशिक संघर्ष विराम शुरू हो गया जबिक इसका जश्न मनाने के लिये लोग सड़कों पर उतर आए। इस संघर्ष विराम को अफगानिस्तान युद्ध का एक अहम मोड़ माना जा रहा है। इससे पहले तालिबान, अमेरिका और अफगान बल हिंसा में तथाकथित कमी लाने पर सहमत हुए। अगर यह संघर्ष विराम बरकरार रहता है तो अफगानिस्तान में 2001 के बाद से जारी लड़ाई में यह दूसरा शांति काल होगा।

इसे भी पढ़ें: तालिबान को पनाह देना बंद करे पाक, अफगानिस्तान में खत्म हो जाएगा युद्ध

काबुल में एक टैक्सी चालक हबीब-उल्ला ने कहा,  यह पहली सुबह है जब मैं आत्मघाती बम हमले में मारे जाने के डर के बिना बाहर निकला हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि हमेशा ऐसा ही रहे। देश के अन्य हिस्सों में लोगों ने नाच कर संघर्ष विराम का स्वागत किया। अफगानिस्तान के उत्तर में बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ के निकट जिला मुख्यालय पर तालिबान लड़ाकों के हमले में दो सैनिकों की मौत हो गई। हमला मध्यरात्रि को हुआ, जब संघर्ष विराम लागू हो चुका था। वहीं मध्य उरुजगान प्रांत सेभी हमले की खबर आ रही है। 

 

इसे भी पढ़ें: काबुल में आत्मघाती हमले की भारत ने की कड़ी निंदा, कहा- आतंकवाद के खिलाफ हो सभी एकजुट

अफगानिस्तान में अमेरिकी और नाटो सेना का नेतृत्व कर रहे जनरल स्कॉट मिलर नेकहा कि पश्चिमी सेना  हिंसा में कमी  पर लगातार निगरानी रख रही है। अफगानिस्तान में शांति से अमेरिका का 18 साल बाद अमेरिकी सैनिकों की वापसी का रास्ता साफ हो जाएगा। बहरहाल, इसके बाद अफगानिस्तान के भविष्य को लेकर प्रश्नचिह्न भी खड़ा हो सकता है। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और तालिबान ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि एक सप्ताह के संघर्ष विराम के बाद दोनों पक्ष 29 फरवरी को दोहा में एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को तैयार हैं।

प्रमुख खबरें

Mamata Banerjee ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर श्रमिकों को शुभकामनाएं दीं

बिश्नोई गिरोह को देश के बाहर मौजूद राष्ट्रविरोधी तत्वों से मदद मिलने की संभावना की जांच कर रही पुलिस

लोकसभा चुनाव से पहले धनंजय सिंह जेल से रिहा, पत्नी श्रीकला के लिए जौनपुर में करेंगे प्रचार

Delhi DPS School Bomb Threat। दिल्ली नोएडा के डीसी समेत 6 स्कूलों में बम की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच